भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज़ दौरे पर गयी हुई है भारतीय टीम ने पहले टी20 मैच में वेस्टइंडीज को 68 रन से धूल चटा दी.जहाँ पर पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है.
भारतीय स्पिन जोड़ी ने भी रनों की गति पर रोक लगाते हुए बेहतरीन गेंदबाजी की और 190 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज़ की टीम को 122 रन पर ही रोक दिया.गेंदबाजी में स्पिनर्स ने अपने खेल से सभी का दिल जीत लिया. रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग तीनों ही डिपार्टमेंट में शानदार प्रदर्शन कर रही है.
भारत के लिए मैच में पारी का पांचवा ओवर करने आये आश्विन की गेंद पर यह कामल का कारनामा देखने को मिला.इस ओवर की पहली गेंद पर ही वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने आगे बढ़कर खेला. गेंद छक्के के लिए जा रही थी.
श्रेयस अय्यर ने सुपरमैन बनकर गेंद को पकड़कर अंदर फेंक दिया. उनके इस प्रयास को देखकर सभी हैरान रह गए, लेकिन तब तक वेस्टइंडीज के बैट्समैन ने दौड़कर 2 रन पूरे कर लिए. श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए चार अहम रन बचाए.उनकी इस शानदार फील्डिंग के दौरान वेस्टइंडीज के कप्तान पूरन ने दौड़कर 2 रन पूरे किए