Thursday, October 31, 2024 at 8:36 AM

गर्मियों में यदि आपकी स्किन भी हो रही हैं डल तो ट्राई करें ये होम मेड फेस मास्क

गर्मियों ने दस्तक दे दी है। इस मौसम में लड़कियों को अक्सर स्किन टैन हो जाने की टेंशन होती है। मगर, ज्यादा परेशान ना हो क्योंकि आज हम आपको ओटमील से बने कुछ ऐसे पैक के बारे में बताएंगे, जो गर्मियों में भी आपकी स्किन को डल नहीं होने देंने। साथ ही इससे दाग-धब्बे, झाइयां, झुर्रियां, पिंपल्स जैसी प्रॉब्लम्स से भी छुटकारा मिलेगा।

आवश्यक सामग्री

– 3 आलू (उबले और छिले हुए)
– 2 बड़ा चम्मच दूध
– 1 बड़ा चम्मच ओट्स
– 1 चम्मच नींबू का रस

इस्तेमाल करने की विधि

– एक कटोरे में आलू को मैश करें और इसमें अन्य सामग्री मिलाएं। – एक अच्छा पेस्ट तैयार होने तक इसे अच्‍छी तरह से मिक्‍स करें।
– इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और लगभग 30 मिनट के लिए छोड़ दें।
– इसके बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।
– ऐसा हफ्ते में दो बार करें।

Check Also

करवा चौथ के लिए सस्ते में करनी है खरीदारी, दिल्ली के इन बाजारों को घूम आएं

करवा चौथ 20 अक्तूबर 2024 को मनाया जा रहा है। शादीशुदा महिलाएं बहुत पहले से …