Saturday, November 23, 2024 at 12:35 AM

कडाके की ठंड में खुद को रखना हैं स्वास्थ्य तो इन बातों का जरुर रखें ध्यान

सर्दियों के मौसम में ठंड होती ही है. आम बात है. लेकिन, इस बार ठंड का तापमान दिन पर दिन कुछ ज्यादा ही बढ़ता जा रहा है. भारत के कई हिस्सों में तो ठंड ने हाहाकार मचा रखा है. लोग इससे बचने के लिए तरह-तरह के उपाय करते नजर भी आते है.

अब, ठंड इतनी है तो, बीमारियां भी झटपट लगनी शुरू हो जाती है. जिसमें कोल्ड डायरिया, पेट दर्द, सिरदर्द, जुकाम बुखार जैसी प्रॉब्लम्स शामिल है. ऐसे में लोग ज्यादा से ज्यादा गर्म कपड़े, गर्म हीटर के आगे बैठना शुरू कर देते है.

सर्दी में कमरे में को बंद रखें, बाहर की हवा न आने दें. अगर कमरे में हीटर या आग जला रखी है तो थोड़ी हवा आने के लिए जगह जरूर खुली रखें. हीटर जलाकर कभी भी कमरा बंद करके नहीं सोना चाहिए. कई बार ऐसा होने पर दम घुटने या आग लगने से जान जाने की खबरें भी आ चुकी हैं.

ठंड में इम्यूनिटी दुरुस्त  रखने के लिए हल्दी, काली मिर्च वाला दूध, ड्राई फ्रूट्स, सूप, अदरक वाली चाए जैसी चीजें लेते रहें. अगर आप अंडा खाते हैं तो इसे भी डाइट में शामिल कर सकते हैं.

ठंड बढ़ जाने पर अक्सर लोग सबसे पहले शराब पीना शुरू कर देते है. उन्हें लगता है ऐसा करने से बॉडी में गर्मी आएगी. हालांकि, सर्दियों में ज्यादा ड्रिंक करना आपकी हेल्थ को नुकसान पहुंचा सकता है. इसे पीने से आपको गरम तो जरूर फील होता है. लेकिन, स्टडीज की मानें तो एल्कोहल आपके बॉडी के टेम्परेचर को कम कर देती है.

Check Also

क्या आपको भी बार-बार आती रहती है जम्हाई? कहीं ये किसी गंभीर बीमारी के कारण तो नहीं

काम करते-करते कई बार आपको भी जम्हाई या उबासी आती होगी। आमतौर पर इसे थकान …