साल 2000 में फिल्म रिलीज हुई थी ‘जंगल’। इसमें उर्मिला मातोंडकर और फरदीन खान ने लीड रोल अदा किया। रामगोपाल वर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में एक्टर सुशांत सिंह नेगेटिव रोल में दिखाई दिए। उनके अलावा सुनील शेट्टी भी फिल्म में नजर आए। आज सोमवार 14 जुलाई को फिल्म को रिलीज हुए 25 साल हो गए हैं। जानते हैं इससे जुड़े कुछ किस्से…

संजय दत्त बना रहे थे फिल्म
फिल्म ‘जंगल’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। यह फिल्म संजय दत्त बना रहे थे। निर्देशन राहुल रवैल कर रहे थे। लीड रोल में लीसा रे थीं। रवीना टंडन को भी यह फिल्म ऑफर की गई थी। लेकिन, यह प्रोजेक्ट संजय दत्त की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा, इसलिए साल 1991 में उन्होंने इसे कैंसिल कर दिया। इसकी एक वजह यह भी बताई जाती है कि लीसा रे हिंदी नहीं सीख पाई थीं।

फरदीन खान की जगह इस एक्टर को मिलने वाली थी फिल्म
इस फिल्म का निर्देशन राम गोपाल वर्मा ने किया। उन्होंने ही इसे प्रोड्यूस किया। फिल्म में रामगोपाल वर्मा एक्टर फरदीन खान के किरदार के लिए संजय कपूर को साइन करने वाले थे। लेकिन एक रात पहले एक पार्टी में फरदीन से उनकी मुलाकात हुई और उनका मन बदल गया। इस तरह यह फिल्म फरदीन खान की झोली में आ गिरी।

किरदार की खातिर सुशांत सिंह ने शादी में भी नहीं कटाए बाल
फिल्म ‘जंगल’ की शूटिंग के दौरान ही एक्टर सुशांत सिंह की शादी हो गई। इस फिल्म में वे नेगेटिव रोल में हैं। उन्होंने दुर्गा नारायण चौधरी की भूमिका निभाई। इस किरदार को निभाने की वजह से वे अपनी शादी में अपने बाल नहीं कटवा पाए थे और न ही शेविंग करा पाए थे। उनका रोल काफी पसंद किया गया। उन्हें नेगेटिव रोल में बेस्टर एक्टर का अवॉर्ड मिला। उन्हें 2001 के जी सिने अवॉर्ड्स में अमरीश पुरी ने पुरस्कार दिया। इसके अलावा नेगेटिव रोल के लिए आईफा अवॉर्ड भी सुशांत को मिला।