Thursday, April 25, 2024 at 6:23 PM

बेदाग गोरापन वो भी बिना किसी ब्यूटी ट्रीटमेंट के चाहिए तो आजमाएं ये सरल नुस्खे

बेदाग निखरी त्वचा किसकी ख्वाहिश नहीं होती, उसपर अगर गोरापन भी मिल जाए तो खूबसूरती के मामले में सोने पर सुहागे वाली बात होगी। त्वचा का रंग निखारने और उसे बेदाग खूबसूरती देने के लिए अब बाजार में कई कॉस्मेटिक उपलब्ध हैं लेकिन घरेलू उपाय भी इनसे बिल्कुल कम नहीं है। अगर आप भी चाहते हैं बेदाग गोरापन, तो यूँ पाए  गोरी खूबसूरत त्वचा –

एवोकाडो 

इसमें हेल्दी फैट, डाइट्री फाइबर, विटामिन ई, ए, सी और के और नियासिन व फोलेट होते हैं। साथ ही इसमें एंटी ऑक्सीडेंट्स होते हैं जो आपको ऑक्सीडेटिव डैमेज से बचाते हैं। यह डीएनए डैमेज से व यूवी किरणों से भी आपकी स्किन को खराब होने से बचाता है। आप इसे अपनी सलाद या सैंडविच में रख कर खा सकते हैं।

 तरबूज 

तरबूज जितना खाने में स्वादिष्ट होता है उतना ही यह आपकी स्किन के लिए भी लाभदायक रहता है। इसमें डाइट्री फाइबर, पानी, कार्ब्स और विटामिन सी, ए, लाइकोपिन और कैरेटेनोइड होते हैं जो आपकी स्किन को डेमेज होने से बचाते है ।  साथ में अपनी स्किन पर भी अप्लाई कर सकते हैं।

Check Also

बेहद खास है हनुमान जी का ये मंदिर, यहां दर्शन के लिए पार करनी होती हैं 76 सीढ़ियां

भारत के तकरीबन हर राज्य में धार्मिक स्थल हैं। हर धार्मिक स्थल का अपना अलग …