Friday, November 22, 2024 at 3:39 PM

यदि किसी ग्राहक ने नहीं किया RBI की इन गाइडलाइन का पालन तो जल्द बंद होगा उसका Bank Account

आजकल देश में लगभग हर व्यक्ति के पास बैंक खाते हो गए हैं. लेकिन, इन खातों को मेंटेन  करना बहुत जरूरी है. डिजिटलाइजेशन के कारण आजकल घर बैठे ऑनलाइन बैंक खाते खुल जाते हैं. ऐसे में ज्यादातर लोग घर बैठे ही ऑनलाइन खाता  खोल देते हैं.

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया  की गाइडलाइन के अनुसार अगर आपके सेविंग या करंट अकाउंट में दो साल में किसी प्रकार की लेन देन नहीं हुई है तो इस तरह के खाते को इनऑपरेटिव अकाउंट में डाल दिया जाता है. इनऑपरेटिव अकाउंट  होने के बाद खाता इनएक्टिव हो जाता है.

अगर आप लंबे वक्त तक अकाउंट का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो आप इसे जल्द से जल्द बंद करा दें. इसके साथ ही अगर आप खाता नहीं बंद कराना चाहते हैं और आपका खाता इनएक्टिव अकाउंट हो गया है तो अपने बैंक की पेरेंट ब्रांच से संपर्क करें.

अगर आप घर बैठे ऑनलाइन खाता  खोलना चाहते हैं तो आपको इसके लिए बैंक के ऐप या उस बैंक की वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद अकाउंट खोलने के ऑप्शन पर क्लिक कर ‘Apply Now’ पर जा सकते हैं.

Check Also

वैश्विक बाजार में खाद्य तेलों की कीमत बढ़ने से महंगी हुई थाली; यूएन खाद्य एवं कृषि संगठन की रिपोर्ट

खाद्य तेलों की कीमतों में आई तेजी के कारण अक्तूबर और उसके बाद भी वैश्विक …