Thursday, October 31, 2024 at 8:37 AM

यहाँ यंग प्रोफेशनल की भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन हुआ जारी, जल्द करें अप्लाई

नेशनल जूट बोर्ड, कपड़ा मंत्रालय भारत सरकार ने यंग प्रोफेशनल की भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स इन पदों के लिए 7 जून तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं.

राष्ट्रीय जूट बोर्ड भर्ती 2023 अभियान के तहत, कुल 10 यंग प्रोफेशनल रिक्तियों को मार्केट प्रमोशन एवं स्कीम इंप्लीमेंटेशन विभाग के तहत भरा जाएगा. इच्छुक कैंडिडेट्स National Jute Board के ऑफिशियल पोर्टल jute.com के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण:-
यंग प्रोफेशनल -10 (कुल)
मार्केट प्रमोशन और स्कीम इंप्लीमेंटेशन विभाग (MP&SI)- 04 पद
टेक्निकल- 02 पद
फाइनेंस- 02 पद
एडमिनिस्ट्रेशन- 02 पद

शैक्षिक योग्यता:-
MP&SI – मार्केटिंग में एमबीए / अर्थशास्त्र में MA या M.Sc या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए.
टेक्निकल- जूट-टेक / टेक्सटाइल टेक / बीएससी (एजी) या समकक्ष में बीटेक / बीई की डिग्री होनी चाहिए.
फाइनेंस – MBA (वित्त) / आईसीडब्ल्यूए / आईसीए / M.Com या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए.
एडमिनिस्ट्रेशन- MBA (HR) / LLM या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए.

आयु सीमा:-
कैंडिडेट्स जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनकी आयुसीमा 35 वर्ष से कम होनी चाहिए.

अन्य जानकारी:-
इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में सचिव, राष्ट्रीय जूट बोर्ड, 3ए और 3बी, पार्क प्लाजा, 71, पार्क स्ट्रीट, कोलकाता -700 016 को 07 जून, 2023 तक या उससे पहले आवेदन करना होगा. आवेदन की सॉफ्टकॉपी ईमेल आईडी [email protected] पर भेज सकते हैं.

Check Also

AIIMS भुवनेश्वर में रिक्त पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें जल्द आवेदन

 AIIMS भुवनेश्वर वर्तमान में 2023 में परियोजना अधिकारी रिक्तियों के लिए योग्य उम्मीदवारों की तलाश …