Thursday, April 25, 2024 at 2:18 PM

लाइफस्टाइल, प्रदूषण की वजह से बाल हो गए हैं खराब तो ऐसे बनाए इन्हें सुन्दर

ने और अच्छे बाल चाहता है। लेकिन खराब लाइफस्टाइल, प्रदूषण, धूल, है। किसी के बाल बहुत अधिक टूटते हैं, किसी के बाल डैंड्रफ से परेशान होते हैं, तो किसी के बाल रूखे और खुरदुरे होते हैं।

ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं बालों की इन सभी समस्याओं से निजात पाने के लिए एक बेहद खास हेयर ट्रीटमेंट। कोई रसायनिक पदार्थ का उपयोग नहीं किया जाता है और आपका पैसा बर्बाद नहीं होता है.

गेंदे के फूल का हेयर मास्क कैसे बनाएं

गेंदे के फूलों से हेयर मास्क बनाने के लिए सबसे पहले इसकी पंखुड़ियां अलग कर लें।

पंखुड़ियों को साफ करने के बाद, उन्हें ग्राइंडर में पीसकर चिकना पेस्ट बना लें।

सबसे पहले गेंदे के फूल की पंखुड़ियों को अलग कर लें और मिक्सर में पीसकर पेस्ट बना लें.

अब आंवले को कद्दूकस या काट कर पेस्ट बना लें।

जसुद के सूखे फूलों से तैयार चूर्ण को एक कटोरी में मिला लें।

गेंदे के फूल और आंवले का पेस्ट एक बाउल में डालकर अच्छी तरह मिला लें।

हेयर मास्क तैयार करने के लिए बारीक पेस्ट तैयार कर लें।

इसमें जरूरत के हिसाब से थोड़ा पानी मिलाएं, हेयर मास्क इस्तेमाल के लिए तैयार है।

Check Also

बेहद खास है हनुमान जी का ये मंदिर, यहां दर्शन के लिए पार करनी होती हैं 76 सीढ़ियां

भारत के तकरीबन हर राज्य में धार्मिक स्थल हैं। हर धार्मिक स्थल का अपना अलग …