Friday, April 26, 2024 at 2:24 PM

फ्लाइट और एयरपोर्ट सुरक्षा को लेकर एक्शन मोड़ में सरकार, अजय भल्ला ने की उच्च स्तरीय बैठक

हाल के समय में फ्लाइट और एयरपोर्ट से कई ऐसी घटनाएं सामने आई हैं, जिन्होंने मीडिया की सुर्खियां बटोरी हैं। इसके बाद सरकार भी एयरपोर्ट सुरक्षा के मुद्दे पर सख्त हो गई है.

बता दें कि केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सोमवार को एयरपोर्ट सुरक्षा के मुद्दे पर समीक्षा बैठक बुलाई।इस बैठक में नागरिक उड्डयन मंत्रालय, डीजीसीए, ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और सीआईएसएफ के शीर्ष अधिकारी शामिल हुए।

बैठक के दौरान केंद्रीय गृह सचिव ने एयरपोर्ट पर सुरक्षा को लेकर विस्तार से चर्चा की और साथ ही सुरक्षा को बेहतर करने के लिए सुझाव भी दिए। बता दें कि हाल ही में एयर इंडिया की न्यूयॉर्क दिल्ली फ्लाइट में शंकर मिश्रा नामक आरोपी ने शराब के नशे में एक बुजुर्ग महिला के ऊपर पेशाब कर दिया था।

इस मामले में आरोपी द्वारा माफी मांगने पर पीड़ित महिला ने उसे माफ कर दिया था। इस मामले में आगे कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई। रविवार रात को ही पटना में भी दो यात्रियों को हिरासत में लिया गया था।  दोनों ने शराब के नशे में हवाई यात्रा की।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …