Thursday, September 19, 2024 at 7:02 PM

भारतीय छात्रों के लिए आई खुशखबरी, अमेरिका ने रिकॉर्ड वीजा जारी करने का किया दावा

भारतीय छात्रों के लिए अमेरिका ने रिकॉर्ड वीजा जारी करने का दावा किया है। दूतावास से जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में अमेरिकी दूतावास ने 1,25,000से अधिक विद्यार्थी वीजा जारी किये हैं जो रिकार्ड ब्रेकिंग है।

भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी ने बुधवार को कहा कि 2022 में हर पांच अमेरिकी विद्यार्थी वीजा में एक भारत में जारी किया गया जो दुनिया भारतीय भारतीय जनसंख्या के अनुपात से अधिक है।

गार्सेटी ने कहा, ‘‘ दुनिया के किसी भी अन्य देश की तुलना में अधिक भारतीय अमेरिका आते हैं। 2022 में हर पांच विद्यार्थी वीजा में एक यहां भारत में जारी किया जो दुनिया में भारतीय जनसंख्या के अनुपात से अधिक है।

भारतीयों ने न केवल अमेरिका में शिक्षार्जन किया है बल्कि दशकों तक अपनी प्रतिभा भी दिखायी है। अपने इतिहास में विद्यार्थियों के लिए हम सबसे अधिक वीजा आवेदनों पर कार्रवाई कर रहे हैं।’’   उन्होंने कहा, ‘‘ आगामी सप्ताहों में हम जुलाई और अगस्त के लिए हजारों वीजा आवेदनों संबंधी कार्यक्रम जारी करेंगे।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …