Sunday, September 24, 2023 at 1:15 PM

अनुराग ठाकुर ने पहलवानों को बृजभूषण मामले में चर्चा के लिए किया आमंत्रित, क्या निकलेगा कोई हल ?

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को कहा कि उन्होंने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों का विरोध करने वाले भारत के दिग्गज पहलवानों को चर्चा के लिए आमंत्रित किया है.

ट्विटर पर ठाकुर ने कहा कि सरकार पहलवानों के साथ उनके मुद्दों पर चर्चा करने को तैयार है. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘सरकार पहलवानों के साथ उनके मुद्दों पर चर्चा करने को तैयार है. मैंने एक बार फिर पहलवानों को इसके लिए आमंत्रित किया है.’

इससे पहले, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने ग्वालियर में मंगलवार को कहा था कि भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों द्वारा लगाये गये यौन उत्पीड़न के आरोपों की निष्पक्ष जांच की जाएगी.  लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान के दीक्षांत समारोह में शामिल होने पहुंचे थे.

Check Also

कोच रवि शास्त्री ने किया दावा-“भारतीय क्रिकेट आज इस मुकाम पर है तो आपको आईपीएल…”

टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल की …