Wednesday, October 23, 2024 at 3:51 PM

त्वचा संबंधी परेशानियों के लिए आप भी इस्तेमाल करे घर में बना हर्बल बॉडी वॉश

हमारी त्वचा बेहद नाजुक होती है। इसलिए कोई भी मौसम हों हम त्वचा का खास ख्याल रखते हैं। गर्मीए धूप और प्रदूषण की वजह से कई तरह की त्वचा संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।  इसका साइ़ड इफेक्ट भी नहीं होता है।

कई लोग साबुन की जगह बॉडी वॉश का इस्तेमाल करते हैं, ये आपकी त्वचा के पीएच को बनाएं रखने का काम करता है तो हम आपको कुछ घरेलू उपाय बता रहे हैं जिसका इस्तेमाल कर घर पर हर्बल बॉडी वॉश बना सकती हैं।

सामग्री
कैस्टाइल साबुन -1
शहद – 1 कप
एलो जूस – 1 कप
जैतून का तेल- 1कप
एंसेंशियल ऑयल – 2 बड़े चम्मच

बनाने की विधि
सबसे पहले ऊपर दी गई सभी चीजों को एक बोतल में मिला लें।
इसके बाद लिक्विड कैस्टाइल सोप मिला लें।
उसके बाद इस मिश्रण में कुछ बूंदे एसेंशियल ऑयल की मिलाएं और बोतल को अच्छे से हिलाएं।
बोतल में सभी चीजों को अच्छे से मिलाने के बाद ठंडी जगह पर रख दें।
आप इस बॉडी वॉश को एक साल तक इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

Check Also

दुर्गा अष्टमी के दिन ऐसे करें मेकअप कि पसीना भी कुछ बिगाड़ नहीं पाएगा

नवरात्रि में अष्टमी के दिन का काफी महत्व होता है। शारदीय नवरात्रि में आने वाली …