कांच ,दर्पण ,शीशा आदि जब तक पूरी तरह साफ़ न हो तब तक किसी के मन को नहीं भाते हैं। आज के मॉडर्न लाइफ में Glass शीशे के सामानों का गन्दा होना आपके स्टेटस पर भी असर डाल सकता है। ऐसे में हम बताते हैं की अपने घर के कांच के बर्तन , दर्पण या गाड़ी के शीशे को किस तरह से चमकाएं –

जब कभी भी कांच साफ करने की बात हो तो हार्ड वॉटर की जगह डिस्टिल्ड वॉटर यानी कि आसुत पानी ही इस्तेमाल करें। किसी भी रेग्युलर क्लिनर से कांच को साफ़ करें। इससे कांच की खोई हुई चमक लौट आएगी।

असल में शेविंग फॉम से कांच पर एक प्रॉटेटिक्व लेयर चढ़ जाती है, जिससे धुंध कांच पर नहीं चढ़ती। आप चाहें तो इसे कार के विंडशील्ड और ग्लासेस पर भी आजमा कर देख सकते है।

कांच को साफ करने का सबसे सस्ता और मंदा तरीका है क्लब सोडा। इसे इस्तेमाल करने के लिए क्लब सोडा को एक स्प्रे बोतल में भर लें। कांच में जहां गंदगी दिखें वहीं इसे स्प्रे कर, एक साफ कॉटन कपड़े से पोछ लें। आपका कांच बिल्कुल नए कांच की तरह चमक उठेगा।