Friday, May 3, 2024 at 10:23 PM

ट्विटर के नए मालिक बनने के बाद अब जल्द स्मार्टफोन लांच करेंगे एलन मस्क

ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क हर वो चीज खरीद लेना चाहते हैं या उसे खुद पैदा करना चाहते हैं जिससे उन्हें थोड़ी भी दिक्कत होती है। दुनिया की सबसे बड़ी माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर से एलन मस्क को फेक अकाउंट को लेकर दिक्कत थी तो उन्होंने ट्विटर को खरीद लिया।

 जब मस्क के मोबाइल फोन लॉन्च करने की बात चर्चा में आई है। अक्टूबर में आई कुछ खबरों की मानें तो टेस्ला एक स्मार्टफोन पर काम कर रही है।  इस पर कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

कुछ दिनों पहले ही एलन मस्क ने ट्विटर पर बैन अकाउंट वाले यूजर्स के अकाउंट फिर से शुरू करने का फैसला लिया था। मस्क ने कहा था कि अन्य निलंबित ट्विटर अकाउंट्स को माफी देकर उनकी बहाली भी शुरू की जाएगी।

मस्क ने यह फैसला लेने से पहले एक पोल भी करया था और लोगों से अपनी राय माँगी थी। 23 नवंबर को मस्क ने एक पोल क्रिएट किया था। जिसमें पूछा गया था क्या ट्विटर को निलंबित अकाउंट को सामान्य माफी देनी चाहिए। इस पर 72.4% लोगों ने ‘हाँ’ में जवाब दिया।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …