सहसपुर पुलिस ने बालूवाला गांव में हुए चिकन शॉप संचालक गुमान सिंह की हत्या का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मृतक कारोबारी की तलाकशुदा पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है।
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने गुरुवार को प्रेसवार्ता में बताया कि बुधवार रात को बालूवाला में एक मकान में गुमान सिंह यादव (45) पुत्र चमनलाल का शव मिला था। गले पर चोट के निशान थे।
बच्चे गुमान के साथ ही रहते थे। वह खुद सेलाकुई में घरों में बच्चों की मालिश करती है। इस दौरान वह रणवीर के संपर्क में आई। गुमान आशा और बच्चों को खर्च नहीं देता था। बच्चों को मारता-पीटता था। हाल में गुमान ने बालूवाला के घर को बेचा था।22 नवंबर को गुमान को बालूवाला के घर बुलाकर हत्या कर दी गई।
पुलिस ने 23 की रात से 24 तक 45 सीसीटीवी कैमरे खंगाले थे। आशा के गुमान के बालूवाला स्थित घर जाने के फुटेज, रणजीत के बाइक से बालूवाला पहुंचने की जानकारी मिली थी।