Sunday, April 2, 2023 at 5:02 PM

क्या हर होली में आपकी आंखों में भी रंग चला जाता है तो इन चीजों से करें बचाव

 देशभर के करोड़ों लोग होली के रंगों में रंगने के लिए तैयार है. होली में गुलाल और पानी वाले रंग का मजा अपने आप में ही दोगुना हो जाता है. हालांकि, होली के रंग आपके मुसीबत ना बन जाए, इसलिए कुछ सावधानियां बरतनी बहुत जरूरी है.

होली में खेल-खेल के दौरान कभी आंखों में रंग चला जाता है. बाजार में मिलने वाले केमिकल युक्त रंग आपकी आंखों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इतना ही नहीं ये रंग आपको अंधा भी बना सकते हैं.

केमिकल से बने रंग की जगह हर्बल कलर्स से होली खेलें. केमिकल से बने रंग आंखों की एलर्जी और अल्सर सहित कई परेशानियां खड़ी कर सकते हैं.

अगर आंखों में रंग चला जाए तो तुरंत साफ पानी से अपनी आंखें धोएं. आंखों को मलने या रगड़ने की गलती ना करें.होली खेलने के बाद आंखों में कुछ दिक्कत महसूस हो तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं.

मोबिल, पेंट आदि से तो गलती से भी होली न खेलें.हर्बल कलर और हर्बल गुलाल का ही प्रयोग करें. इससे आपको कोई दिक्कत नहीं हो सकती है.हमेशा रंग को साफ पानी में ही घोलें.आंखों को रगड़ने की कोशिश बिल्कुल ना करें.

Check Also

कॉफी पीना आपके स्वास्थ्य के लिए लाभदायक हैं या हानिकारक ?

दुनियाभर में कई लोग हैं जो अपनी सेहत को लेकर बड़े सावधान रहते हैं. ऐसे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *