Monday, November 25, 2024 at 6:32 AM

एनसीपी के साथ दिवाली समारोह भी बंटा, पहली बार चाचा-भतीजे ने किया अलग-अलग कार्यक्रम

पुणे:  राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में विभाजन का असर अब पवार परिवार के दिवाली समारोह पर भी दिखाई दिया। पहली बार शरद पवार और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने अलग-अलग दिवाली समारोह आयोजित किया। अजित पवार अपने गृह गांव काटेवाड़ी में दिवाली का जश्न मनाएंगे, जबकि शरद पवार ने गोविंदबाग निवास पर दिवाली समारोह का आयोजन किया। इससे पहले, उप-मुख्यमंत्री अपने चाचा शरद पवार के दिवाली समारोह में शामिल होते थे।

उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि वह शनिवार शाम 6:30 बजे बारामती में अपने पैतृक गांव काटेवाड़ी में दिवाली पड़वा उत्सव का आयोजन करेंगे, जहां वह निवासियों और एनसीपी पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे।

एनसीपी (सपा) प्रमुख शरद पवार ने दिवाली के जश्न का कार्यक्रम अपने गोविंदबाग आवास पर रखा है। जहां परिवार के सदस्य, पार्टी पदाधिकारी के अलावा विपक्षी दिग्गजों के दोस्त भी एकत्र होंगे।

पार्टी विभाजन से पहले गोविंदबाग में दिवाली मनाते थे अजित
पार्टी पदाधिकारियों के अनुसार, पिछले साल जुलाई में एनसीपी के विभाजन से पहले, अजित पवार गोविंदबाग में कार्यक्रम में शामिल होते थे। उन्होंने कहा, ‘चूंकि राज्य भर से लोग पवार साहब को बधाई देने आते हैं, हम इस खुशी के दिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं।’

डिप्टी सीएम के कार्यक्रम की नहीं थी जानकारी: सुले
इस मुद्दे पर बोलते हुए, शरद पवार की बेटी और बारामती से लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि उन्हें डिप्टी सीएम द्वारा आयोजित कार्यक्रम के बारे में जानकारी नहीं थी। हालांकि, उन्होंने कहा कि गोविंदबाग में आयोजित समारोह का हर किसी को इंतजार रहता है।

इस वर्ष का दिवाली समारोह महत्वपूर्ण
इस वर्ष महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दिवाली समारोह महत्वपूर्ण है, जिसमें बारामती में अजित पवार और उनके भतीजे व एनसीपी (सपा) उम्मीदवार युगेंद्र पवार के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला देखने को मिलेगा। इससे पहले, लोकसभा चुनाव में परिवार के बीच मुकाबला हो चुका है। पार्टी विभाजन के बाद अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार का मौजूदा सांसद सुप्रिया सुले के साथ रोचक मुकाबला देखा गया था।

Check Also

‘दोषसिद्धि नैतिक नहीं, साक्ष्य आधारित ही हो सकती है’, अदालत ने अपहरण-हत्या केस में रणदीप सिंह को बरी किया

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि किसी मामले में नैतिक दोषसिद्धि नहीं हो सकती। अदालतें केवल …