Sunday, December 15, 2024 at 3:14 AM

शादीशुदा कपल के रिश्ते में कभी नहीं आएंगी दूरियां, बस इन तीन बातों को हमेशा रखें याद

शादीशुदा जोड़ों में मनमुटाव आम बात है। कभी प्यार और कभी तकरार वाले इस रिश्ते को अगर आपसी समझ के साथ चलाया जाए तो रिश्ता मजबूत बना रहता है, लेकिन जब रिश्ते के बीच अहम आ जाता है तो कई तरह की समस्याएं पैदा होने लगती हैं। कई बार रिश्ते में ऐसी दरार आ जाती है कि रिश्ता टूटने की कगार पर आ जाता है। इसलिए जरूरी है कि जब भी कपल के बीच कोई तकरार या गलतफहमी पैदा हो तो उसे जल्दी से जल्दी सुलझाने का प्रयास किया जाए। यहां शादीशुदा जोड़ों के लिए कुछ सलाह दी जा रही हैं जो रिश्ते में आ रही खटास को दूर करने के काम आ सकती हैं।

बातचीत बेहद जरूरी

अक्सर लोग सलाह देते हैं कि किसी भी लड़ाई झगड़े को शांतिपूर्वक बैठ कर आपस में बातचीत से सुलझाना चाहिए। झगड़े को बढ़ावा नहीं देना चाहते हैं तो अपने साथी से बातचीत जरूर करें। चाहे आपके बीच कितना बड़ा विवाद या झगड़ा क्यों न हो जाए, एक दूसरे से बात करना बंद न करें, बल्कि बैठकर आपस में बातचीत करें और जल्दी से जल्दी लड़ाई को सुलझाने की कोशिश करें। संवाद किसी भी कमजोर होते रिश्ते को मजबूत बना सकता है। बातचीत से गलतफहमी दूर होती है, साथ ही ये भी पता चलता है कि आखिर आपके पार्टनर को आपकी कौन सी बात अच्छी नहीं लगी।

एक दूसरे को समय देना जरूरी

रिश्ते कमजोर तब होने लगते हैं जब लोग अपने साथी को समय देना बंद कर देते हैं। मजबूत रिश्ते के लिए एक दूसरे के साथ वक्त बिताना बेहद जरूरी है। आपके बीच के तकरार और नाराजगी को इस तरह से जाहिर न करें कि पार्टनर को वक्त देना कम कर दें। बल्कि कोशिश करें कि अपने बिजी शेड्यूल से थोड़ा बहुत समय जरूर निकालें और बैठकर बात करें। पार्टनर को समय देने से रिश्ता मजबूत होता है। कोशिश करें कि पार्टनर के साथ हफ्ते में कभी बाहर घूमने जाएं।

गलती स्वीकार करें

आमतौर पर ऐसा होता है कि जब दो लोगों की लड़ाई होती है तो वह एक-दूसरे की गलतियां गिनाने लगते हैं। इस दौरान लोग अपने पार्टनर से कुछ ऐसी बातें भी कह देते हैं, जिससे उनका दिल दुखता है। गुस्से में वह अपनी गलती नहीं देख पाते और अपना पूरा दोष दूसरे के ऊपर डालने की कोशिश करते हैं। लेकिन, ऐसा करना बिलकुल ठीक नहीं है। आपको लगता है कि पार्टनर की गलती है लेकिन हो सकता है कि उन्हें आपकी गलतियां दिख रही हों। विवाद में एक दूसरे की गलतियां तलाशने या एक दूसरे को दोषी ठहराने से बचें। रिश्ते को संभालने के लिए आप खुद पहल कर सकते हैं और उन्हें सॉरी कह सकते हैं। आप का एक छोटा सा सॉरी पार्टनर के गुस्से को शांत कर सकता है और रिश्ते में होने वाली अनबन को कम कर सकता है।

Check Also

बेटे या बेटी का S अक्षर से रखना है आधुनिक नाम तो देखें सूची, तीसरे का अर्थ छू लेगा दिल

माता-पिता के लिए बच्चे का नामकरण एक बेहद खास और उत्साहजनक अनुभव होता है। बच्चे …