Friday, April 26, 2024 at 12:25 AM

गर्मियों के मौसम में पसीने के कारण बालों में हो गया हैं डैंड्रफ और खुजली तो अपनाए ये उपाए

बालों के बेजान होने के अलावा वे रूखे हो जाते हैं और धीरे-धीरे झड़ने  भी लगते हैं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक स्कैल्प और बालों में आने वाला पसीना इनमें मौजूद गंदगी के साथ मिलकर कई समस्याएं खड़ी करने लगता है. इससे स्कैल्प में डैंड्रफ  और खुजली भी शुरू हो जाती है.

 

बालों को हेल्दी और चमकदार रखने के लिए उनकी केयर करनी जरूरी है. आप हेयर प्रोडक्ट्स के अलावा घरेलू नुस्खे अपनाकर रूखे और बेजान बालों को फिर से ठीक कर सकते हैं.

ऑयल से मालिश

बालों के रूखे और बेजान होने के पीछे पोषण की कमी भी एक कारण हो सकती है. पोषण की कमी और पसीने के कारण बाल टूटने लगते हैं. पुराने समय से बालों को पोषण देने के लिए ऑयल मसाज की मदद ली जा रही है. ऑयल बालों की जड़ों में जाकर उन्हें रिपेयर करता है. ऑयलिंग का फायदा ये भी है कि बाल फिर से चमकदार होने लगते हैं.

हीट टूल्स

स्कैल्प में पसीना कुछ समय बाद जब सूखने लगता है, तो वह बालों को नुकसान पहुंचाने लगता है. इस बीच लोग हीट टूल्स का इस्तेमाल करते हैं. इन टूल्स की हीट के कारण बाल और भी ज्यादा खराब हो सकते हैं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक बालों में हीट टूल्स का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करना चाहिए. बालों को ड्राईनेस से बचाने के लिए नाइट रूटीन फॉलो करें. आप मॉइस्चराइजर के जरिए बालों में नमी बना सकते हैं.

Check Also

बेहद खास है हनुमान जी का ये मंदिर, यहां दर्शन के लिए पार करनी होती हैं 76 सीढ़ियां

भारत के तकरीबन हर राज्य में धार्मिक स्थल हैं। हर धार्मिक स्थल का अपना अलग …