Saturday, November 23, 2024 at 2:33 PM

चक्रवाती तूफान ‘असानी’ अगले दो दिनो में होगा कमजोर, इन राज्यों में बढे बारिश और तूफ़ान के आसार

बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना चक्रवाती तूफान ‘असानी’ अगले दो दिनो में कमजोर पड़ सकता है।अगले 2-3 घंटों में हावड़ा, कोलकाता, हुगली और मिदनापुर जिलों में आंधी-तूफान आने की आशंका.

ओडिशा सरकार ने 18 जिलों में एनडीआरएफ की 17 और ओडीआरएएफ की 20 टीमों की तैनाती की है।मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ‘असानी’ के कारण 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं और बारिश हो सकती है।

आईएमडी ने कहा है कि इस साइक्लोन से पोर्ट ब्लेयर और विशाखापत्तनम के एरिया सबसे ज्यादा प्रभावित हो सकते हैं। इस बड़ी खबर पर हमारी नजर बनी हुई है। पल-पल के अपडेट के लिए पेज को रीफ्रेश करते रहिए।

साइक्लोन के चलते 10-13 मई के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय में और 9 से लेकर 13 मई के बीच नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, तमिलनाडु और केरल में भारी बारिश के आसार बने हुए हैं।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …