Wednesday, May 1, 2024 at 9:11 AM

दो दिवसीय असम दौरे पर आज अमित शाह ने किये मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के साथ कामाख्या मंदिर में देवी के दर्शन

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज असम के दो दिवसीय दौरे पर गुवाहाटी से दक्षिण सालमारा-मान कचार जिला से लगने वाली अंतरराष्ट्रीय सीमा का जायजा लेने के लिए पहुंचे।

इस दौरान उनके साथ असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी मौजूद रहे।शाह दो दिवसीय दौरे पर असम पहुंचे हैं। यहां वह कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।

उनकी यात्रा इसलिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि मेघालय और त्रिपुरा में इस साल फरवरी में चुनाव होने हैं।राम माधव, महेंद्र सिंह जैसे वरिष्ठ भाजपा नेता भी शाह के साथ हैं.

असम के वित्तमंत्री हिमांता बिस्व सरमा के भी इस यात्रा के दौरान शाह के साथ जाने की संभावना है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल दिसंबर में मेघालय की यात्रा की थी और शिलांग में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित कर चुनाव प्रचार का शंखनाद किया था।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …