Tuesday, September 17, 2024 at 11:59 AM

सीएसके के कप्तान एमएस धोनी को बीच मैदान में इस खिलाड़ी पर उठाना पड़ा हाथ हुआ ये…

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान एमएस धोनी मैदान पर अपने शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। कभी-कभी ‘कैप्टन कूल’ मैच के अलावा साथी खिलाड़ियों के साथ मजाक भी करते नजर आते हैं।

 दीपक सीएसके के बॉलिंग कोच ड्वेन ब्रावो से बात कर रहे थे, जब धोनी वहां से गुजरे तो चाहर उनकी तरफ ध्यान नहीं दे पाए। धोनी आगे बढ़ने लगे, तभी अचानक उन्हें क्या लगा कि उन्होंने दीपक चाहर को मारने के लिए हाथ उठा दिया.

धोनी के अचानक हाथ उठाने पर चाहर चौंक गए और फिर मुस्कुराने लगे। हालांकि ये सब फनी अंदाज में हुआ। चेपक में सीएसके ने टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बल्लेबाजी का फैसला किया। धोनी ने टॉस पर कहा- हम पहले बल्लेबाजी करेंगे, हमने इस विकेट पर कुछ मैच खेले हैं। विकेट धीमा होने की संभावना है। हम इस ट्रैक के बारे में शिकायत नहीं कर सकते।

Check Also

भारतीय टीम के कोच जीवनजोत के बेटे का शानदार प्रदर्शन, कनाडा के लिए जीता स्वर्ण पदक

भारतीय कंपाउंड तीरंदाजी टीम के कोच जीवनजोत सिंह तेजा के पुत्र हरकुंवर सिंह तेजा ने …