Thursday, September 28, 2023 at 7:52 PM

आईपीएल इतिहास में पहली बार कप्तान रोहित शर्मा के नाम दर्ज़ हुआ ये रिकॉर्ड

आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक बार डक होने का शर्मनाक रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा के नाम दर्ज है.शर्मा आईपीएल में सर्वाधिक 16 बार डक हुए हैं. 

दुसरे नंबर पर कोलकाता नाईट राइडर्स के मौजूदा ऑलराउंडर सुनील नारायण  का नाम आता है. सुनील ने 159 आईपीएल मुकाबले खेले हैं. इस बीच 94 पारियों में 15 बार डक हुए हैं. 

दिनेश कार्तिक  का नाम आता है. कार्तिक ने आईपीएल में अबतक कुल 240 मुकाबले खेले हैं. इस बीच वह भी 219 पारियों में 15 बार डक आउट हुए हैं. 

पांचवें स्थान पर सीएसके के मौजूदा अनुभवी बल्लेबाज अंबाती रायडू  का नाम आता है. रायडू आईपीएल इतिहास में 14 बार डक हुए हैं.

Check Also

वेस्टइंडीज का दौरा विराट कोहली के लिए होगा काफी जरुरी, पुराने दर्द को खत्म करने का आया समय

भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने वेस्टइंडीज के दौरे पर जाना है. ये दौरा टीम …