Tuesday, October 3, 2023 at 12:08 PM

एशिया कप 2023 के आयोजन के बारे में अगले दो सप्ताह के भितार आएगा निर्णय

 एशिया कप को लेकर फिलहाल असमंजस की स्थिति बनी हुई है। इस मामले पर एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने कोई निर्णय नहीं लिया है, लेकिन अब इससे जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है।

एशिया कप 2023 के आयोजन के बारे में अगले दो सप्ताह के भीतर निर्णय होने की उम्मीद है। हम एशिया कप पर अगले दो सप्ताह में फैसला कर लेंगे।सेठी हाल ही यूएई जाकर आए हैं। उन्होंने एसीसी के सदस्यों के साथ पीसीबी के हाइब्रिड मॉडल को आगे बढ़ाने का प्रयास किया।

अधिकांश सदस्य देश इस मुद्दे का एक सौहार्दपूर्ण और समय पर समाधान चाहते हैं  टूर्नामेंट अपने समय के कारण बहुत महत्व रखता है। सूत्रों ने कहा- चूंकि एशिया कप से टीमों को विश्व कप की तैयारी करने में मदद मिलेगी,  इस मुद्दे का जल्द से जल्द समाधान करना और भी महत्वपूर्ण है। पाकिस्तान पहले ही साफ कर चुका है कि अगर भारत एशिया कप को तटस्थ स्थान (हाइब्रिड मॉडल) पर खेलना पसंद करता है, तो पाकिस्तान के पास विश्व कप के लिए उसी पैटर्न के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा।

Check Also

वेस्टइंडीज का दौरा विराट कोहली के लिए होगा काफी जरुरी, पुराने दर्द को खत्म करने का आया समय

भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने वेस्टइंडीज के दौरे पर जाना है. ये दौरा टीम …