Thursday, September 19, 2024 at 7:03 AM

‘कायर और भ्रष्ट लोग पार्टी नहीं बनाते…’, कमलनाथ के BJP में जाने की अटकलों पर संजय राउत

इस वक्त मध्य प्रदेश की राजनीति में अटकलों का बाजार गर्म है। कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भाजपा में शामिल हो सकते हैं। चर्चा है कि वह अपने बेटे नकुल के साथ भगवा पार्टी का हाथ थाम सकते हैं। इसके लिए वह दिल्ली पहुंच चुके हैं। इस पर उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा कि हमारी शिवसेना और एनसीपी के लोग भी छोड़कर चले गए, क्या फर्क पड़ा।

ये विश्वासघाती और कायर लोग
राउत ने कहा, ‘हमारी शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी के लोग भी छोड़कर चले गए, क्या फर्क पड़ता है। ये विश्वासघाती और कायर लोग पार्टी के नाम पर धन कमाते हैं और फिर ईडी के डर से पार्टी छोड़कर चले जाते हैं। यह लोग बेइमान और बेवफा होते हैं। मध्य प्रदेश का चुनाव कभी कांग्रेस हार नहीं सकती थी। यह सबको पता था। लेकिन कमलनाथ जैसे लोगों ने चुनाव नाकाम किया, ये लोग कहते हैं।’

जब लोकसभा चुनाव होंगे तब पता चलेगा…
नेता ने आगे कहा, ‘अगर आप भाजपा में जाना चाहते हैं तो जा सकते हैं। लेकिन इस साल जब लोकसभा चुनाव होंगे तब पता चलेगा कि इस शख्स की हैसियत क्या है। हालांकि, मुझे नहीं लगता कि वह कांग्रेस छोड़ेंगे।जो चाहे छोड़ सकता है। यह कायर और भ्रष्ट लोग नहीं हैं जो पार्टी बनाते हैं बल्कि पार्टी कार्यकर्ता हैं। अगर कोई किसी पार्टी को छोड़ना चाहता है ताकि उसका बेटा चुनाव जीत सके, तो छोड़ सकता है। यह उनका व्यक्तिगत फैसला होगा।’

Check Also

टीएमसी सांसद साकेत गोखले का आरोप- वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में घोटाला

टीएमसी के राज्यसभा सांसद साकेत गोखले ने बुधवार को वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों की लागत …