Sunday, November 24, 2024 at 1:23 PM

Covid Update: कोरोना के 18,000 से ज्यादा एक्टिव मरीज आए सामने, पिछले 24 घंटे में 6 लोगों की हुई मौत

भारत में एक दिन में Corona के 2,745 नए मामले सामने आने के बाद देश में Corona से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या 4,31,60,832 हो गई. 4 करोड़ 26 लाख 17 हजार 810 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, 5 लाख 24 हजार 636 मारे गए और एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 18,386 पर पहुंच गई।

पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 503 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.74 प्रतिशत है. गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी.

दैनिक संक्रमण दर 0.64 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.61 प्रतिशत है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.74 प्रतिशत है। 0.04 प्रतिशत मरीजों का इलाज जारी है। कोविड-19 से मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है।

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 193.57 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह 8 बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में Corona से 6 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,24,636 हो गई है.

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …