Wednesday, January 15, 2025 at 2:56 PM

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अभिषेक कर की टिप्पणी पर हुआ विवाद, अब हाथ जोड़कर मांगी माफी

गुवाहाटी:सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अभिषेक कर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर माफी मांगी है। दरअसल अभिषेक कर ने एक पॉडकास्ट के दौरान असम में तांत्रिक क्रियाओं को लेकर कुछ बातें कही थीं, जिस पर विवाद हो गया। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अभिषेक कर पर भ्रामक सूचनाएं फैलाने का आरोप लगाया और कार्रवाई की बात कही। इसके बाद अभिषेक कर ने अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगी है।

क्या है मामला
दरअसल हाल ही में अभिषेक कर एक पॉडकास्ट में शामिल हुए। उस पॉडकास्ट में अभिषेक कर ने असम में तांत्रिक क्रियाएं होने का दावा किया। अभिषेक कर की टिप्पणी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो गया। विवाद होने पर मुख्यमंत्री कार्यालय ने भी इसे लेकर पोस्ट किया और अभिषेक कर पर कार्रवाई की बात कही। सीएमओ ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि ‘रिया उप्रेती नाम के एक यूट्यूब चैनल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है, जिसमें अभिषेक कर नाम का व्यक्ति असम के इतिहास और इसकी परंपराओं पर अस्वीकार्य टिप्पणी करता दिखाई दे रहा है। भ्रामक सूचनाएं फैलाने के लिए इसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।’

विवाद पर अभिषेक ने मांगी माफी
सीएमओ की इस पोस्ट पर असम के डीजीपी ने भी प्रतिक्रिया दी और लिखा कि ‘नोट कर लिया गया है सर, कानून के मुताबिक कार्रवाई होगी।’ इसके कुछ घंटे बाद ही अभिषेक कर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें अभिषेक ने अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगी। अभिषेक ने सीएम कार्यालय और डीजीपी से माफी मांगते हुए कहा कि वह हर उस व्यक्ति से माफी मांगते हैं, जिसकी भावनाएं उनकी टिप्पणी से आहत हुईं। अभिषेक ने कहा कि उनकी मंशा किसी को दुख पहुंचाने की नहीं थी और ऐसी घटना दोबारा नहीं होगी।

Check Also

सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद बोले- साकार हुई PM की सोच, सिल्वर नोटिस MLAT से अधिक प्रभावी

नई दिल्ली : केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) के निदेशक प्रवीण सूद ने सिल्वर नोटिस के इस्तेमाल …