आज के समय में हर लड़कियों को अपने चेहरा का खास ख्याल रखती हैं। बतादें की लड़कियों को स्किन की समस्या सबसे पहले होती हैं। लड़कियांचाहती हैं की वो बेहद खुबसूरत दिखे।
देखा जाए तो खान-पान की गलत आदतें, तनाव और गलत स्किन केयर उन कुछ प्रमुख कारणों में से हैं जिनका सीधा संबंध मुंहासों से है। एक शोध में इसका खुलासा किया गया है। मैड्रिड में 28वें यूरोपियन एकेडमी ऑफ डर्मेटोलॉजी एंड वेनेरियोलॉजी कांग्रेस में आयोजित इस शोध में कुल छह देशों के 6,700 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था।
वहीं शोध में पता चलता है कि मुंहासे रोजाना डेयरी प्रोडक्ट्स का सेवन करने वाले व्यक्तियों में अधिक थी। 48।2 प्रतिशत लोग ऐसे थे जो डेयरी प्रोडक्ट्स का सेवन नियमित तौर पर करते हैं। उनमें मुंहासे हैं जबकि न करने वाले 38।8 प्रतिशत व्यक्तियों में ये नहीं थे।
दरअसल इसके अलावा धूल और प्रदूषण भी इसके महत्वपूर्ण कारकों में से है। इतना ही नहीं, स्किनकेयर के लिए अत्यधिक केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का उपयोग भी मुंहासों के लिए जिम्मेदार है।