Thursday, April 25, 2024 at 8:12 PM

भांग का सेवन करने से भी होते हैं कई साइड इफ़ेक्ट, क्या जानते है आप

 होली में गुजिया के साथ-साथ भांग की ठंडाई का चलन भी हजारों सालों से चला आ रही है. भांग का नशा तुरंत नहीं, बल्कि कुछ देर बाद शुरू होता है और धीरे-धीरे दिमाग पर असर करने लगता है.

 जिसके बाद आपको आपकी गतिविधियों पर काबू नहीं रहेगा. भांग में नशे में इंसान अजीबो-गरीब हरकतें करने लगता है जैसै- व्यक्ति हंसता है तो हंसता ही जाता है,  जिस किसी ने कभी भांग नहीं पी, उसकी हालत और खराब हो सकती है, इसके भांग वाली ठंडाई पीने के बाद कुछ काम नहीं करने चाहिए.

  • भांग का सेवन डायरेक्ट ना करें और खाली पेट लेने की भूल बिल्कुल भी ना करें. आप भांग को दूध या ठंडाई के साथ ले सकते हैं.
  • भांग की ठंडाई के बाद शराब पीने की गलती ना करें, इससे आपको ज्यादा नुकसान हो सकता है.
  • भांग के नशे में गाड़ी ना चलाएं. भांग के नशे में व्यक्ति को अपना होश नहीं होता और कोई हादसा हो सकता है.
  • भांग की ठंडाई पीने के बाद किसी भी तरह की दवा ना खाएं वरना रिएक्शन हो सकता है. इतना ही नहीं, आपको उल्टी, पेट में गड़बड़ी या सिरदर्द की शिकायत भी हो सकती है.

Check Also

शरीर में कहीं इन जरूरी पोषक तत्वों की कमी तो नहीं? ऐसे कर सकते हैं आसानी से पहचान

शरीर के बेहतर पोषण, अच्छी सेहत और बीमारियों से बचाव के लिए स्वस्थ और पौष्टिक …