Friday, November 22, 2024 at 10:00 AM

युवा मतदाताओं को साधने के लिए खेल के मैदान तक पहुंचे कांग्रेस और भाजपा नेता, देखें ये तस्वीरें

चुनाव में युवा मतदाताओं को साधने के लिए कांग्रेस और भाजपा नेताओं को क्या-क्या नहीं करना पड़ रहा है। कांग्रेस नेता एवं पूर्व सीएम हरीश रावत ने लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के बिंदुखाता में कबड्डी खेली।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून पहुंचते ही मैदान में फुटबॉल खेल रहे बच्चों के बीच जाने से खुद को नहीं रोक पाए। प्रदेश में 18 से 40 आयु वर्ग के युवा मतदाताओं की संख्या 40 लाख से अधिक है।

युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कुछ माह पहले एक मैत्रीपूर्ण मैच में बल्लेबाजी करने उतरे थे। लेकिन गेंद लगने से उनके हाथ में चोट आ गई थी। चोटिल होने के बाद भी शांत नहीं बैठे और लगातार कार्यक्रम में शामिल होते रहे।

चुनावी रण में व्यस्त कांग्रेस नेता एवं पूर्व सीएम हरीश रावत ने लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के बिंदुखाता में खिलाड़ियों के साथ कबड्डी खेली। इससे उन्होंने यह संदेश दिया कि अभी बुजुर्ग नहीं हुए हैं, बल्कि राजनीति में युवाओं की तरह दमखम रखते हैं।

Check Also

सभी जिलों से 250 वर्ग मीटर से अधिक भूमि खरीद का ब्योरा तलब, CS ने मांगी रिपोर्ट

देहरादून:  सरकार ने प्रदेश में भूमि खरीद की जांच का दायरा बढ़ा दिया है। मुख्य …