उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर आज गोरखपुर आएंगे. सीएम योगी रविवार शाम पांच बजे मानबेला पहुंचेंगे. जहां वे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जीडीए द्वारा बनाए गए आवासों का लोकार्पण कर लाभार्थियों को चाबी सौंपेंगे.
500 में आवंटी प्रधानमंत्री आवास की रजिस्ट्री करा सकते हैं. 14 मकानों का आवंटन किया जा चुका है. इस योजना के तहत बने मकानों की कीमत 4.5 रुपये लाख है. इसमें ढाई लाख रुपए सरकार की ओर से, जबकि दो लाख आवंटी को देने हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां से गोरखनाथ मंदिर जाएंगे. दर्शन-पूजन के बाद वे अधिकारियों के साथ विकास कार्यों के अलावा पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन की भी तैयारी की समीक्षा कर सकते हैं. मंदिर में ही रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन सोमवार को वह जनता दर्शन में फरियादियों की समस्याएं भी सुन सकते हैं.