Thursday, April 25, 2024 at 10:33 AM

कन्हैया के परिवार से सीएम गहलोत ने की मुलाकात व आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने का दिया आश्वासन

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार को उदयपुर में बेरहमी से कत्ल किए गए हिंदू दर्जी कन्हैयालाल के घर पहुंचे।इस दौरान उन्होंने कहा कि आरोपियों को एक महीने में फांसी की सजा दिलाने की कोशिश की जाएगी.हत्याकांड की जांच के लिए NIA और SIT की टीम गठित की गई है.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कन्हैया लाल के परिवार के घर पहुंचे हैं. उन्होंने यहां मृतक के परिवार से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि NIA ने केस अपने हाथ में ले लिया है. आरोपियों को फांसी की सजा दिलवाने का प्रयास करेंगे.

राजस्थान के सीएम गहलोत दोपहर करीब डेढ़ बजे एयरपोर्ट पहुंचे, वहां से सेक्टर-14 स्थित कन्हैया लाल के घर के लिए रवाना हुए. इस दौरान मंत्री राजेन्द्र यादव और प्रदेश कांग्रेस कमेटी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा भी साथ रहे.

सीएम गहलोत से मुलाकात के बाद कन्हैयालाल के बेटे यश ने कहा, ‘हमने सुरक्षा की मांग की है। मेरे पिता को सुरक्षा नहीं दी गई लेकिन हमें उपलब्ध कराई जानी चाहिए। हमें इसके लिए आश्वासन दिया गया है।’ यश ने दोषियों के लिए मौत की सजा की भी मांग की। उन्होंने कहा कि दोषियों को मौत की सजा से कम कुछ नहीं दिया जाना चाहिए।

 

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …