Wednesday, November 27, 2024 at 9:37 AM

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने गुजरात के मोरबी पुल हादसे पर जताया शोक

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने मोरबी ब्रिज ढहने पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शोक संदेश भेजा है। गुजरात में मोरबी पुल ढहने की त्रासदी में 135 लोगों की मौत हो गई है और 170 अन्य लोगों को बचा लिया गया है। राष्ट्रपति चिनफिंग ने अपने संदेश में हादसे पर स्तब्धता जताई है।

, ”चीन की सरकार और जनता की ओर से चिनफिंग ने लोगों की मौत पर गहरा शोक जताया है और उनके परिजनों और घायलों के प्रति संवेदना प्रकट की है।”इसी दिन चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग ने भी प्रधानमंत्री मोदी को शोक संदेश भेजा।

अधिकारियों ने कहा कि सशस्त्र बलों, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और अन्य एजेंसियों द्वारा मच्छू नदी में बचाव अभियान अभी भी जारी है।चीन के स्टेट काउंसिलर और विदेश मंत्री वांग यी ने भी अपने भारतीय समकक्ष एस जयशंकर को मोरबी में हुए हादसे को लेकर शोक संदेश भेजा है।संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने गुजरात के मोरबी शहर में एक दुखद पुल ढहने पर गहरा दुख व्यक्त किया है और पीड़ितों और घायलों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …