Monday, November 25, 2024 at 9:17 PM

हिमाचल में इस दिन फिर बारिश-बर्फबारी के आसार, चार स्थानों का न्यूनतम तापमान माइनस में

शिमला:हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले भागों में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से माैसम फिर बिगड़ सकता है। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के पांच जिलों लाहौल-स्पीति, चंबा, कांगड़ा, किन्नौर और कुल्लू के ऊंचे इलाकों में 30 नवंबर को हल्की बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है। अगले 7 दिनों के दौरान राज्य के बाकी हिस्सों में मुख्य रूप से शुष्क मौसम रहेगा। उधर, बीते दिनों हुई बर्फबारी से जनजातीय क्षेत्रों में शीतलहर बढ़ गई है। राज्य के चार स्थानों का न्यूनतम तापमान माइनस में चल रहा है।

इन जिलों में कोहरे का अलर्ट
अगले 2 दिनों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। उसके बाद के तीन दिनों में राज्य के कुछ हिस्सों में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी।वहीं राज्य के भाखड़ा बांध के जलाशय क्षेत्रों, बल्ह घाटी (मंडी) के कुछ हिस्सों में सुबह और सुबह के समय आगामी चार दिनों तक घना कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। सोमवार सुबह भी मंडी व बिलासपुर में हल्का कोहरा दर्ज किया गया।
कहां कितना न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 9.0, सुंदरनगर 5.5, भुंतर 3.5, कल्पा 0.6, धर्मशाला 10.0, ऊना 6.2, नाहन 10.1, केलांग -4.2, पालपुर 7.0, सोलन 4.6, मनाली 2.9, कांगड़ा 7.2, मंडी 6.5, बिलासपुर 7.5, हमीरपुर 7.0, चंबा 6.8, डलहाैजी 7.8, कुफरी 4.5, कुकुमसेरी -7.1, नारकंडा 2.6, भरमाैर 4.9, रिकांगपिओ 3.3, सेऊबाग 3.0, धाैलाकुआं 8.2, बरठीं 5.5, समदो -1.5, सराहन 8.0, ताबो -8.0 व बजाैरा में 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Check Also

भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव, दागे गए आंसू गैस के गोले, सर्वे को लेकर है नाराजगी

संभल:संभल की जामा मस्जिद विवाद को लेकर रविवार को लोगों का गुस्सा भड़क उठा। मस्जिद …