Friday, November 22, 2024 at 7:59 AM

Kia इलेक्ट्रिक कार EV6 की बुकिंग भारतीय मार्किट में हुई शुरू, अपकमिंग Ioniq 5 के साथ करेगी कम्पीट

किआ मोटर्स ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी EV6 की बुकिंग शुरू कर दी है.किआ इंडिया ऑफिशियल तौर पर अगले महीने की शुरुआत में, 2 जून को देश में क्रॉसओवर लॉन्च करेगी.

अपकमिंग Kia EV6 दिग्गज कोरिया कार निर्माता की पहली इलेक्ट्रिक कार है. जिसे भारत में एक इलेक्ट्रिक SUV के तौर पर पेश किया जाएगा. कंपनी पहले से ही भारत में सेल्टॉस, सॉनेट, कार्निवल और केरेंस जैसे मॉडल सेल करती है.

किआ ईवी 6 बुक करने के लिए आपको 3,00,000 का टोकन अमाउंट देना है.ध्यान रखने वाली बात यह है कि किआ ईवी6 के केवल 100 यूनिट को भारत लाया जा रहा है और यह 1 साल तक बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगी.

फुल चार्ज करने पर किआ EV6 424 किलोमीटर की रेंज दे सकता है. कंपनी का दावा है कि किआ EV6 पूरी तरह चार्ज होने के बाद लॉन्ग रेंज में 528 किलोमीटर की रेंज को कवर कर सकता है.

किआ EV6, जिसे Hyundai की अपकमिंग Ioniq 5 इलेक्ट्रिक कार के साथ कम्पीट करेगी. Hyundai Group के डेडीकेटेड EV प्लेटफॉर्म को इलेक्ट्रिक-ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (E-GMP) कहा जाता है

Check Also

वैश्विक बाजार में खाद्य तेलों की कीमत बढ़ने से महंगी हुई थाली; यूएन खाद्य एवं कृषि संगठन की रिपोर्ट

खाद्य तेलों की कीमतों में आई तेजी के कारण अक्तूबर और उसके बाद भी वैश्विक …