Friday, September 20, 2024 at 6:33 AM

BIG Update: 23 जनवरी 2022 को आयोजित होगी UPTET की परीक्षा, यहां देखें पूरी जानकारी

उत्‍तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) अब जनवरी 2022 में आयोजित की जानी है. परीक्षा के लिए संभावित डेट्स शासन को भेजी जा चुकी हैं. परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने शासन को 20 से 25 जनवरी के बीच परीक्षा कराने का प्रस्‍ताव भेजा है.

इसमें 23 जनवरी को रविवार है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि परीक्षा 23 जनवरी 2022 को आयोजित की जा सकती है. इसके साथ ही 28 नवंबर को हुई परीक्षा के एग्‍जाम सेंटर्स का दोबारा परीक्षण कराने के भी निर्देश दिए गए हैं.

एग्‍जाम के लिए नये एडमिट कार्ड भी जारी किए जा सकते हैं. एग्‍जाम सेंटर्स को दोबारा चेक किया जाएगा और कुछ एग्‍जाम सेंटर्स में बदलाव भी किया जा सकता है. इसके साथ ही परीक्षा ज्‍यादा कड़ाई के साथ आयोजित की जाएगी और कोरोना सावधानियों का पालन भी अनिवार्य है.

Check Also

AIIMS भुवनेश्वर में रिक्त पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें जल्द आवेदन

 AIIMS भुवनेश्वर वर्तमान में 2023 में परियोजना अधिकारी रिक्तियों के लिए योग्य उम्मीदवारों की तलाश …