Saturday, April 27, 2024 at 2:06 AM

गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले AAP ने उठाया बड़ा कदम, पार्टी ने अपनी गुजरात इकाई को किया भंग

आम आदमी पार्टी ने आगामी राज्य चुनावों की तैयारी में अपनी गुजरात इकाई को भंग कर दिया, जल्द ही एक नई राज्य इकाई की घोषणा की जाएगी।जल्द ही नए संगठन का ऐलान किया जाएगा. पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल के दौरे के बाद AAP में ये बड़ा बदलाव हुआ है.

 के सीएम अरविंद केजरीवाल एक के बाद एक गुजरात के दौरे कर रहे हैं. सोमवार को चौथी बार केजरीवाल गुजरात के दौरे पर पहुंच रहे थे. यहां वो नॉर्थ गुजरात के मेहसाणा में तिरंगा यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए थे.

आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने अपने गुजरात के संगठन में फेरबदल का फैसला किया है। पार्टी का दावा है कि बड़ी संख्या में नए लोगों के जुड़ने से अब संगठन को फिर से रिकंस्ट्रक्ट किया जाएगा हालांकि गुजरात के संयोजक गोपाल इटालिया का पद बरकरार रहेगा।

गुजरात के 33 जिलाध्यक्ष समेत करीब 50 पदों पर आम आदमी पार्टी नई नियुक्तियां करेगी। इनमें प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदेश महासचिव प्रदेश सचिव जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश प्रवक्ता मीडिया प्रभारी आदि के पद शामिल है।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …