Saturday, November 23, 2024 at 5:54 PM

यूपी MLC चुनाव 2022 के लिए बीजेपी ने अपने नौ उम्मीदवारों के नाम से हटाया पर्दा, केशव प्रसाद से दानिश अंसारी तक के नाम शामिल

बीजेपी ने उत्तर प्रदेश, बिहार और महाराष्ट्र में विधान परिषद चुनाव के लिए उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया. बीजेपी ने यूपी की 9, महाराष्ट्र की 5 और बिहार की 2 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है.पार्टी ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित उन सभी मंत्रियों को विधान परिषद भेजने का निर्णय लिया है

पार्टी ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद के अलावा, चौधरी भूपेंद्र सिंह, दयाशंकर मिश्र दयालु, जे पी एस राठौर, नरेंद्र कश्यप, जसवंत सैनी, दानिश आजाद अंसारी, बनवारीलाल दोहरे और मुकेश शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है।प्रदेश में 13 एमएलसी सीटो के लिए 20 जून को चुनाव होंगे जिसके लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

यूपी की 13 सीटों में से 9 पर बीजेपी और 4 पर सपा का जीतना तय माना जा रहा है. वहीं, महाराष्ट्र की 10 सीटों में से 4 पर बीजेपी का जीतना तय माना जा रहा है. इसके अलावा शिवसेना 2, एनसीपी 2 और कांग्रेस का 1 पर जीतना तय माना जा रहा है. आखिरी सीट पर पेंच फंस सकता है.

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …