Tuesday, April 23, 2024 at 1:34 PM

राहुल गांधी को इस वजह से बीच में छोड़ना पड़ा भाषण, लोगों को भी इशारे से कराया चुप

र्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी अपने चरम पर है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तुमकुरु में सोमवार को एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान अजान की आवाज सुनकर उन्होंने अपना भाषण बीच में ही रोक दिया।

दरअसल, राहुल जनसभा को संबोधित कर रहे थे, इसी बीच पास स्थित मस्जिद में अजान होने लगी। इस पर उन्होंने अपना भाषण रोक दिया और दूसरे लोगों को भी शांत रहने का इशारा किया।  वह उन्हें अजान के बारे में बताते हैं, जिसके बाद राहुल अपना भाषण रोक देते हैं।

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि पिछले 3 साल में भाजपा के कार्यकाल के दौरान कर्नाटक में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ। वायनाड के पूर्व सांसद ने अपने भाषण के दौरान इस दक्षिणी राज्य में भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा।

उन्होंने कहा, ‘पिछले तीन वर्षों से भाजपा ने यहां केवल भ्रष्टाचार किया है। कर्नाटक के लोग इस शासन को 40 प्रतिशत सरकार कहते हैं, क्योंकि वे ठेकेदारों से 40 फीसदी की कटौती या कमीशन लेते हैं। ‘

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …