Thursday, June 1, 2023 at 8:05 AM

AI चैटटूल जल्द करेगा इंसानों को रिप्लेस, आपके दिमाग को पढ़ने में भी होगा सक्षम

2023 टेक्नोलॉजी के लिए बहुत ही खास रहने वाला है, खासकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के मामले में। फिलहाल AI चैटटूल काफी लोकप्रिय हो रहे हैं। AI चैटटूल, चैटजीपीटी ने तो चैटटूल का पूरा नक्शा ही बदल दिया है।

अब AI एक कदम आगे निकल रहा है। AI अब आपके दिमाग को भी पढ़ने में सक्षम हो गया है। AI अब आपके दिमाग को रियल टाइम में पढ़ सकता है और उसे शब्दों में लिखकर भी दे सकता है।

ऑस्टिन में टेक्सास विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों की एक टीम ने एक एआई मॉडल विकसित किया है जो आपके विचारों को पढ़ सकता है। सिमेंटिक डिकोडर के रूप में जाना जाने वाला गैर-इनवेसिव एआई सिस्टम नेचर न्यूरोसाइंस जर्नल में प्रकाशित हुआ है।

इस रिपोर्ट को कंप्यूटर विज्ञान में डॉक्टरेट छात्र जेरी टैंग और यूटी ऑस्टिन में तंत्रिका विज्ञान और कंप्यूटर विज्ञान के सहायक प्रोफेसर एलेक्स हथ के नेतृत्व में तैयार किया गया है।। यह अध्ययन आंशिक रूप से एक ट्रांसफॉर्मर मॉडल पर आधारित है जो Google बार्ड और ओपनएआई के चैटजीपीटी के समान है।

Check Also

दो महीने पहले नीट की तैयारी करने कोटा आई थी छात्रा, प्रेग्नेंट होने से मची सनसनी

शहर में नीट की तैयारी कर रही नाबालिग कोचिंग छात्रा के प्रेग्नेंट होने का मामला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *