Thursday, November 21, 2024 at 11:06 PM

स्वास्थ्य के साथ आपके चेहरे के लिए भी बेहद फायदेमंद हैं ग्रीन टी का ये फेस मास्क, देखिए इसे बनाने का तरीका

माचा एक पॉपुलर जापानी ग्रीन टी है, जो ज्यादातर लोगों के दैनिक जीवन का हिस्सा है। कैमेलिया सिनेंसिस पौधे की पत्तियों को प्राकृतिक रुप से सूखाकर और क्रश करके मैचा ग्रीन टी तैयार किया जाता है। इसमें कई तरह के पोषक तत्व और एंटी-ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं।

ग्रीन टी और शहद

ग्रीन टी बैगको गर्म पानी मे दो से तीन मिनट भिगोकर निकाल लें। जब टी बैग ठंगा हो जाए तो इसे काटकर ग्रीन टी निकाल लें। अब इस ग्रीन टी में शहद मिलाकर पेस्ट बना लें। इसके बाद इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट बाद चेहरा साफ कर लें।

ग्रीन टी फेस मिस्ट

ग्रीन टीन फेस मिस्ट का इस्तेमाल कर चेहरे के एक्ने को खत्म किया जाता है। साथ ही चेहरे के की जलन और सूजन को कम करता है। चेहरे के एक्ने कम करने के लिए रोज ग्रीन टी का सेवन करें साथ ही चेहरे पर ग्रीन टी फेस मिस्ट का इस्तेमाल करें। फेस मिस्ट का इस्तेमाल करने के लिए ग्रीन टी को गर्म पानी में भिगोकर निकाल दें।

Check Also

500 की साड़ी भी लगेगी हजारों की, जब साथ पहनेंगी ऐसी डिजाइन के ब्लाउज

साड़ी एक ऐसा परिधान है, जिसे महिलाएं घर में होने वाली पूजा-पाठ से लेकर शादी-विवाह …