Saturday, November 23, 2024 at 8:12 AM

सेमीफाइनल में इंग्लैंड से मिली करारी हार के बाद बोले हरभजन-“आशीष नेहरा जैसा कोच और…”

टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि भारत को हाल ही में खेल से संन्यास लेने वाले खिलाड़ियों से T20I सेटअप के लिए कोचों को नियुक्त करना चाहिए।

सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों मिली करारी हार के बाद हरभजन सिंह ने कहा है कि आशीष नेहरा जैसा कोच और हार्दिक पांड्या जैसा कप्तान टीम को चाहिए।

हरभजन सिंह ने करते हुए कहा, “टी20 में ऐसा कोच मिल जाए जिसने हाल ही में क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो, आशीष नेहरा जैसा खिलाड़ी और कप्तानी के लिए हार्दिक पांड्या मेरी पसंद हैं।”

33 गेंदों में 63 रन बनाने वाले हार्दिक पांड्या को उम्मीद रही होगी कि भारत मैच की दूसरी पारी में अच्छी लड़ाई लड़ेगा.हरभजन ने भारत के बल्लेबाजी क्रम पर भी सवाल उठाए और कहा कि टीम एकदिवसीय मैच की तरह टी20 क्रिकेट में पहले 10-12 ओवर खेलती है जैसे कि पारी में 40 ओवर बाकी हैं। भारत ने आखिरी आईसीसी इवेंट 2013 में जीता था।

Check Also

भारत की इस महिला एथलीट को नाडा ने निलंबित किया, डोप जांच में रही थीं विफल

राष्ट्रीय डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने राष्ट्रीय अतंर राज्यीय चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली भारत …