मुरादाबाद:  कांवड़ यात्रा के चलते शहर में बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए मुरादाबाद में छह दिन स्कूल बंद रहेंगे। यह फैसला बच्चों की सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को ध्यान में रखकर लिया गया है। खास बात यह है कि यह बंदी मुरादाबाद शहर और उसके मुख्य मार्गों रामपुर रोड, दिल्ली रोड और कांठ रोड के पांच किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी स्कूलों पर लागू होगी।

सावन के इस पवित्र महीने में कांवड़िये भारी संख्या में हरिद्वार से गंगाजल लेकर मुरादाबाद के प्रमुख शिव मंदिरों में जलाभिषेक करने पहुंचते हैं। इस दौरान कई इलाकों में भारी भीड़, ट्रैफिक जाम की स्थिति बन जाती है। शहर की सड़कों पर कांवड़ियों का जत्था दिनरात चलता है।

इससे बच्चों का स्कूल आना-जाना मुश्किल हो सकता है। ऐसे में प्रशासन ने फैसला लिया कि सावधानी बरतते हुए कुछ तिथियों पर स्कूलों को बंद रखा जाए।

इन तारीखों पर स्कूल रहेंगे बंद
शहर के चिन्हित क्षेत्रों में 21 जुलाई (सोमवार), 23 जुलाई (शिवरात्रि), 26 जुलाई (शनिवार), 28 जुलाई (सोमवार), दो अगस्त (शनिवार) और चार अगस्त (सावन का अंतिम सोमवार) को सभी स्कूल बंद रहेंगे। इसमें नर्सरी से 12वीं तक के हिंदी और अंग्रेजी माध्यम के सभी निजी और मान्यता प्राप्त स्कूल शामिल हैं।

प्रशासन का मानना है कि इन खास तिथियों पर शिव मंदिरों में जलाभिषेक के लिए हजारों कांवड़िये पहुंचते हैं। इसके चलते ट्रैफिक दबाव बढ़ जाता है। इसी को देखते हुए स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। जिससे की बच्चों और अभिभावकों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।

शहरवासियों को नहीं हो असुविधा
प्रशासन और पुलिस की कोशिश है कि सावन के दौरान कांवड़ यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से निकले और शहरवासियों को भी असुविधा न हो। स्कूलों की छुट्टियों का यह फैसला उसी दिशा में एक एहतियाती कदम है।