गुवाहाटी:  भाजपा ने लोकसभा में विपक्ष के उपनेता और कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। भाजपा ने बुधवार को दावा किया कि गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न के तार पाकिस्तान और उसकी खुफिया एजेंसी से जुड़े हुए हैं। भाजपा के इन दावों पर गोगोई ने पलटवार करते हुए इसे हास्यास्पद और मनोरंजक करार दिया है।

भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने बुधवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस सांसद की पत्नी एलिजाबेथ के संबंध पाकिस्तान, उसकी बदनाम खुफिया एजेंसी आईएसआई और पाकिस्तानी योजना आयोग के सलाहकार अली तौकीर शेख से हैं। यह बेहद चिंताजनक और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा विषय है। भाटिया ने कहा कि लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और गोगोई को इस पर स्पष्टीकरण देना चाहिए। उन्होंने पूछा कि क्या गोगोई नेता विपक्ष राहुल के भारत को कमजोर करने की योजना को आगे बढ़ा रहे हैं।

गोगोई का पलटवार
भाजपा नेता के बयान पर गोगोई ने कहा, भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है और वह निराधार आरोप लगा रही है। यह पहली बार नहीं है, जब भाजपा ने मेरे और मेरे परिवार को बदनाम करने वाला अभियान चलाया है। पिछले साल लोकसभा चुनावों के दौरान भी भाजपा ने इसी तरह के दावे किए थे। बावजूद इसके मैं असम के जोरहाट से चुनाव जीतकर संसद पहुंचा। भाजपा नेता का आरोप हास्यास्पद है।

असम के सीएम ने भी साधा निशाना
इस बीच, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि गोगोई की पत्नी से जुड़ा मामला गंभीर है। उन्होंने आरोप लगाया कि विदेशी शक्तियों, जिनका नेतृत्व जॉर्ज सोरोस के इकोसिस्टम द्वारा किया जा रहा था, ने 2014 में असम कांग्रेस के एक महत्वपूर्ण निर्णय को प्रभावित किया था। उन्होंने कहा, गोगोई दंपति को आईएसआई के साथ अपने करीबी संबंधों और युवा दिमागों को ब्रेनवॉश करने और कट्टरपंथी बनाने के लिए पाकिस्तान उच्चायोग में ले जाने के बारे में उठाए गए गंभीर सवालों का जवाब देने की जरूरत है।