Wednesday, January 15, 2025 at 12:01 PM

क्या कॉपी है ‘मोआना’? जानें किसने ठोका डिज्नी पर करोड़ों डॉलर का मुकदमा

डिज्नी पर एनीमेशन फिल्म ‘मोआना’ और उसके सीक्वल के विचार चोरी करने के आरोप लगे हैं। एनिमेटर बक वुडल ने एक मुकदमा दायर किया है। दावे के मुताबिक डिज्नी ने उनकी स्क्रिप्ट ‘बकी’ से कई विचार चुराए हैं। यह फिल्म प्राचीन पोलिनेशियाई गांव के किशोरों की साहसिक यात्रा पर आधारित है, जिसमें वे अपने घरों को बचाने के लिए खतरनाक एडवेंचर्स पर जाते हैं। यह कहानी ‘मोआना’ की कहानी से मिलती-जुलती है।

वुडल ने दायर किया मुकदमा
हॉलीवुड रिपोर्टर के अनुसार वुडल ने कैलिफोर्निया के एक संघीय न्यायालय में यह मुकदमा दायर किया है। वुडल के मुताबिक उन्होंने अपनी फिल्म की पटकथा और ट्रेलर जेनी मार्चिक को मुहैया कराए थे। उस समय वह मैंडविल फिल्म्स में निदेशक थीं। मौजूदा समय में वह ड्रीमवर्क्स एनिमेशन के साथ हैं।

ये है आरोप
मुकदमे में यह आरोप लगाया गया है कि डिज्नी ने मोआना का निर्माण करते समय वुडल के विचारों का उपयोग किया, जो उन्होंने 17 सालों तक विकसित किए थे। विशेष रूप से वुडल ने दावा किया कि मोआना में एक दृश्य, जिसमें एक खतरनाक समुद्री पोर्टल है, उसे सीधे उनके द्वारा विकसित किए गए कंटेंट से लिया गया है।

वुडल ने मुआवजे की मांग
वुडल ने पहले भी मोआना फिल्म के पहले संस्करण को लेकर एक मुकदमा दायर किया था, जिसे पिछले साल खारिज कर दिया गया था। लेकिन अब, मोआना 2 के रिलीज होने के बाद उन्होंने एक बार फिर से कानूनी कार्रवाई का रास्ता अपनाया है। उनका कहना है कि इस सीक्वल में भी उनके कंटेंट का उपयोग किया गया है, इसलिए उन्हें इस पर मुआवजा मिलना चाहिए। उन्होंने ग्रॉस रेवेन्यू के ढाई प्रतिशत की मांग की है, जो 10 बिलियन यानी 1000 करोड़ डॉलर के बराबर है।

Check Also

कैसी है बालकृष्ण की ‘डाकू महाराज’? फिल्म देखकर लोगों ने सोशल मीडिया पर कही ये बात

नंदमुरी बालकृष्ण की बहुप्रतीक्षित फिल्म डाकू महाराज 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। …