भाई-बहन का रिश्ता हर रिश्ते से पाक और मजबूत होता है। भले ही भाई-बहन कितना भी लड़-झगड़ लें, लेकिन फिर भी मुसीबत में वो हर कदम पर एक-दूसरे के साथ खड़े रहते हैं। ये रिश्ता बचपन से ही काफी स्ट्रॉन्ग होता है। अपने भाई की तरक्की देखने के साथ-साथ हर लड़की का सपना होता है कि वो अपने भाई को दूल्हा बनते देखे। इसके लिए लड़कियां बचपन से ही खूब सपने देखती हैं।
खासतौर पर जब बात हो छोटे भाई की हो, तब तो भावनाएं और भी ज्यादा बढ़ जाती हैं। यदि आपके भाई की भी शादी पक्की हो गई है और जल्द ही सगाई होने वाली है तो आपको भी इसके लिए पहले से तैयारी करनी चाहिए। यहां हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके आप अपने छोटे भाई की सगाई में जलवा बिखेर सकती हैं।
साड़ी लगेगी प्यारी
छोटे भाई की सगाई है तो आप इसमें अपने पति के साथ जाएंगी। ऐसे में हैवी सी सिल्क की साड़ी एक बेहतर विकल्प है। खासतौर पर ऐसे मौके पर बनारसी सिल्क या फिर कांजीवरम सिल्क की साड़ी सबसे अच्छी लगती है। इसे आप हैवी वर्क ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं।
लहंगा
अपने भाई की सगाई जैसे मौके पर पेस्टल रंग का लहंगा पहनें। फ्लोरल, गोटा-पत्ती या जरी वर्क का लहंगा इस मौके के लिए परफेक्ट रहेगा। सगाई के मौके पर हल्का लेकिन स्टाइलिश लहंगा चुनें। ध्यान रखें कि ये लहंगा हैवी नहीं होना चाहिए। हैवी लहंगा अगर दुल्हन ही पहनें, वही अच्छा लगता है।
इंडो-वेस्टर्न स्टाइल
यदि आप एथनिक नहीं पहनना चाहती हैं तो कुछ इंडो-वेस्टर्न ट्राई करें। इंडो-वेस्टर्न आउटफिट में शरारा सूट या फिर गाउन शामिल है। यह पारंपरिक और मॉडर्न लुक का सही मिश्रण है। शरारा सूट पहनकर आपका अंदाज लगेगा भी प्यारा सा।