Wednesday, February 5, 2025 at 11:32 PM

नए साल की पार्टी के लिए चाहिए ग्लोइंग त्वचा तो इन फेस पैक का करें इस्तेमाल

नया साल आने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं। ऐसे में हर कोई नए साल को लेकर काफी उत्साहित है। इस दिन लोग अपने परिवारवालों, दोस्तों और करीबियों के साथ समय व्यतीत करते हैं। बहुत से लोग तो इस खास दिन पार्टी करने जाते हैं।

यदि आप भी उन लोगों में से हैं, जिन्हें नए साल पर पार्टी करना पसंद है तो अभी से अपना आउटफिट तैयार कर लें। आउटफिट तैयार करने के साथ-साथ अपनी त्वचा को चमकाने के लिए भी घरेलू फैस पैक इस्तेमाल करना शुरू कर दें, ताकि नए साल की पार्टी में आपका चेहरा खिला-खिला दिखे।

यहां हम आपको कुछ ऐसे घरेलू फेसपैक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके इस्तेमाल से आपका चेहरा खिल उठेगा। ऐसे में बचे हुए दिन में कम से कम दो बार हमारे बताए फेस पैक का इस्तेमाल करें। बस इन्हें इस्तेमाल करने से पहले एक बार पैच टेस्ट अवश्य करें।

शहद और नींबू का फेस पैक

शहद और नींबू का फेस पैक आपके चेहरे को खिला-खिला रखने में मदद करेगा। इसके लिए आपको 1 बड़ा चम्मच शहद और 1 छोटा चम्मच नींबू के रस की जरूरत पड़ेगी।

ऐसे करें इस्तेमाल

इस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले शहद और नींबू का रस मिलाएं। फिर इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट तक छोड़ दें। अब चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। ये फेस पैक त्वचा को नमी प्रदान करता है और दाग-धब्बों को कम करता है।

हल्दी और दही का फेस पैक

हल्दी और शहद में कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो चेहरे को चमकदार बनाता है। इस पैक को बनाने के लिए आपको 1 छोटा चम्मच हल्दी और 2 बड़े चम्मच दही की जरूरत पड़ेगी।

Check Also

क्या आपको भी भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से लगता है डर? कहीं आप एगोराफोबिया का शिकार तो नहीं

आपने अपने आसपास के कई लोगों को ज्यादा ऊंचाई पर या लिफ्ट में, संकरी या …