Friday, November 29, 2024 at 12:07 AM

नाना पटोले ने चुनाव आयोग को घेरा, पूछा- राज्य में सात फीसदी मतदान कैसे बढ़ा?

बंगलूरू: कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने गुरुवार को बताया कि कैबिनेट फेरबदल के साथ-साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष में भी बदलाव की संभावना है। इन मामलों में पार्टी नेतृत्व को फैसला करना है। उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, जिन्होंने कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष के तौर पर चार साल पूरे कर लिए हैं। उन्हें फिलहाल सेवा विस्तार मिला है। कैबिनेट फेरबदल को लेकर परमेश्वर ने मीडिया से भी बात की।

राज्य गृह मंत्री ने कहा, “प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष (शिवकुमार) दिल्ली गए हुए हैं और मुझे जानकारी मिली है कि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया भी आज जा रहे हैं। कल वहां कांग्रेस कार्य समिति की बैठक है और इसलिए वे वहां जा रहे हैं। मुझे नहीं मालूम की बैठक के बाद वे कैबिनेट फेरबदल को लेकर आलाकमान से चर्चा करेंगे या नहीं।” पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने आगे कहा, “कैबिनेट फेरबदल के अलावा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को बदलने की भी चर्चाएं सुनने को मिल रही है। इन दो मुद्दों पर सीएम और अध्यक्ष आलाकमान से सलाह कर क्या फैसला लेंगे, मुझे नहीं पता।”

कैबिनेट फेरबदल और पार्टी अध्यक्ष बदलने को लेकर क्या बोले परमेश्वर

बता दें कि शिवकुमार दिल्ली में हैं और मुख्यमंत्री दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं। कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति (केपीसीसी) के अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल चुके परमेश्वर ने यह स्पष्ट किया कि उन्होंने केवल अध्यक्ष को बदलने की बातचीत सुनी है, वह निश्चित नहीं हैं। उन्होंने कहा, “कैबिनेट फेरबदल पर चर्चा हो रही है और इसके साथ ही अध्यक्ष बदलने को लेकर चर्चा हुई, लेकिन इसे अब आलाकमान पर छोड़ दिया गया है।”

कैबिनेट फेरबदल के दौरान उनका पद बदला जाएगा या नहीं, इस पर परमेश्वर ने कहा, इसका फैसला आलाकमान को करना है। उन्होंने आगे कहा, अबतक मैंने आलाकमान के फैसलों का पालन किया है और पिछले 35 वर्षों से मुझे जो जिम्मेदारियां दी गई हैं, मैंने उन्हें पूरा किया। मैं आगे भी ऐसा करना जारी रखूंगा।

Check Also

पीएम मोदी ने साझा की अलग-अलग देशों में भारतीय संस्कृति की झलक, कहा- इसकी विश्वभर में गूंज

नई दिल्ली:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दुनिया के विभिन्न देशों में भारतीय संस्कृति …