Sunday, November 24, 2024 at 6:21 AM

पीएम मोदी बोले- G20 में सार्थक चर्चा की उम्मीद, नाइजीरिया के दोस्तों ने हिंदी में भेजा स्वागत संदेश

नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि वह ब्राजील होने वाले आगामी जी-20 शिखर सम्मेलन में सार्थक चर्चा की उम्मीद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में पिछले वर्ष भारत की मेजबानी में तय किए एजेंडे को आगे बढ़ाने का अवसर मिलेगा। प्रधानमंत्री ने यह टिप्पणी नाइजीरिया, ब्राजील और गुयाना की पांच दिवसीय दौरे से पहले की। सबसे पहले वह नाइजीरिया पहुंचेंगे। उसके बाद ब्राजील जाएंगे।

पीएम मोदी ने कहा, ब्राजील में में 19वें जी-20 सम्मेलन में ट्रॉयका सदस्य के रूप में शामिल होउंगा। पिछले वर्ष भारत की मेजबानी ने जी-20 को जनता का जी-20 बना दिया और वैश्विक दक्षिण की प्राथमिकताओं को इसके एजेंडे में शामिल किया। इस सम्मेलन में पीएम मोदी के अलावा चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन भी हिस्सा लेंगे। सम्मेलन 18 और 19 नवंबर को रियो डि जनेरियो में होगा। भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका जी-20 के ट्रॉयका सदस्य हैं।

द्विपक्षीय सहयोग आगे बढ़ान पर चर्चा करेंगे पीएम
उन्होंने कहा, इस साल ब्राजील, भारत की विरासत को आगे बढ़ा रहा है। मैं ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ के दृष्टिकोण के अनुरूप सार्थक चर्चाओं की उम्मीद करता हूं। मैं अन्य नेताओं के साथ द्विपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाने पर भी चर्चा करूंगा। भारत की मेजबानी में पिछले साल अफ्रीकी संघ जी-20 का स्थायी सदस्य बना। यूक्रेन संकट पर गहरे मतदभेदों के बावजूद घोषणा जारी करना भारत की प्रमुख उपलब्धियों में से एक था।

‘नाइजीरियाई दोस्तों ने हिंदी में भेजा स्वागत संदेश’
नाइजीरिया दौरे को लेकर पीएम ने कहा, ‘यह यात्रा हमारी सामरिक साझेदारी को और मजबूत करने का एक अवसर होगा, जो लोकतंत्र और विविधता पर आधारित है।’ यह पीएम मोदी की पहली नाइजीरिया यात्रा होगी, जहां वह 16-17 नवंबर तक रहेंगे। मोदी ने कहा, ‘मैं भारतीय समुदाय और नाइजीरिया के दोस्तों से मिलने के लिए उत्सुक हूं, जिन्होंने मुझे हिंदी में गर्मजोशी भरा स्वागत संदेश भेजा है।’

Check Also

दिल्ली में MoU पर हस्ताक्षर, पूर्वांचल के लिए बड़ी बात; सुधरेंगी सुविधाएं

वाराणसी: आईएमएस बीएचयू में एम्स जैसी सुविधा मिलने की दिशा में एक बार फिर नए सिरे …