Friday, December 6, 2024 at 6:07 AM

खेल मंत्री के इस्तीफे की मांग, अनशन पर बैठे किसान नेता; SDM ने बोला- उठ जाइए

जौनपुर:  जौनपुर के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरुद्दीनपुर गांव में बीते 30 अक्तूबर को जमीन विवाद को लेकर हुए ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव की हत्या के मामले में परिवार को अब तक न्याय नहीं मिला है। प्रदेश के खेल मंत्री किस काम के हैं जब उनके जिले में खिलाड़ी सुरक्षित नहीं है। यह बातें शनिवार को समाजसेवी जज सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर में चल रहे अपने छठवें दिन के आमरण अनशन में मीडिया से कहीं।

जज सिंह अन्ना बीते छह दिनों से अनुराग के परिवार को न्याय दिलाने के नाम पर कलेक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठे हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि अनुराग के परिवार को मुआवजे के तौर पर 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाए। परिवार के एक सदस्य को नौकरी मिले।

साथ ही सदर तहसील में तैनात एसडीएम पवन कुमार को हटाने की मांग की। बता दें कि कबीरुद्दीनपुर गांव के ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग की हत्या के 14 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक शासन द्वारा परिजनों को किसी प्रकार की आर्थिक सहायता नही दी गई है।

प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी
समाजसेवी जज सिंह अन्ना कलेक्ट्रेट परिसर में छह दिन से परिजनों को आर्थिक सहायता, एक नौकरी दिलाने की मांग को लेकर अन्न जल त्याग कर अनशन पर बैठे हुए है। अनशन के छठे दिन पूर्वांचल किसान संगठन के अध्यक्ष अजीत सिंह अपने सौ किसान नेताओं के साथ अनुराग के पिता रामजीत यादव, बहने आराधना स्वाती को साथ लेकर अन्ना के अनशन स्थल पर पहुच गए।

किसान नेता अजीत सिंह व उनके कार्यकर्ताओं ने हाथ में तख्ती लेकर खेल मंत्री स्तीफा दो के नारे लगाए। सैकड़ो किसान नेताओं और परिजनों के पहुंचने की जानकारी के लगभग चार घंटे बाद एसडीएम सदर पवन कुमार सिंह, सीओ सिटी देवेश सिंह के साथ मौके पर पहुंच गए।

Check Also

सांसद शशि थरूर के साथ हुआ अजीबोगरीब वाकया, बंदर दौड़कर उनके पास आया, गले लगाया और…

नई दिल्ली: नई दिल्ली: केरल के तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर के साथ अजीबोगरीब वाकया हुआ। उनके …